माँ (हिंदी कविता)

Maa hindi kavita


वो  जो  तपता  है, धूप  के  तले

राहगीर को छाँव मयस्सर उसके तले


पलकों पे आई वो ओंस की बूँद, छु ना सकी मुझको 

जब तलक थे हम, माँ के हाथ के तले


दोस्ती, दौलत, दीवार, दुश्मनी, सबके जाम बना लिए हजारों

जिंदादिली ढूंढने अब वो, गाँव की ओर चले


शैतानी मयखानों की अट्ठाहसो से जान ले तू 

मिट्टी से निकलके ,  मिट्टी तक ही चले


नींद, बैचैनी, भूख, दर्द की इंतेहा उस माँ से पूछ 

भूखे सोये है उसके बच्चे खुले आसमां के तले 


हे दुनियाँ, एक झलक में तूने सब पिला दी 'सोम' 

बेखबर हम तुमसे,पुरे रस्ते मदहोस होके चले 


          सोमेन्द्र सिंह 'सोम'


Comments

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box

Popular posts from this blog

गद्य व हिंदी गद्य का विकास

जीवन अमूल्य (जिंदगी पर हिंदी कविता)

ये रातें (प्यार पर कविता)