हिंदी कविता, कविता संग्रह, हिंदी कविता जीवन पर, प्यार पर हिंदी कविता, गीत, मोहब्बत शायरी 15+ हिंदी कविता, कविता संग्रह, गीत, ग़ज़ल, शायरी चाँदनी (गीत,प्यार) चाँद को निहारे ये चाँदनी पिया मिलन की आस लगाये चाँदनी अँसुयन की माला पोये बदलो में चाँद को खोये बार बार उठा मुखड़े को ये पूछे रित मिलन की कब होये रो रो के चिड़ा रही है चाँदनी पिया मिलन की आस लगाये चाँदनी सम्पूर्ण गीत पढ़े पिछवाई(ग़ज़ल, मोहब्बत) चल रही सांय सांय पवन पिछवाई कुरेदकर दिल को हालत समझाई पिटारा खोला जज्बातों के अक्स पे हमारी मंजूषा ने शब्द लहरी गाई शब्द उतरते नहीं, कलम से अब चूम के इनको आदत नई लगाई और पढ़े एक जमीं तू एक आसमां मैं(गीत,प्यार) एक जमीं तू, एक आसमां मैं क्षितिज के किस कोने मिलोगे ? मैं बिता पल , तू भविष्य वर्तमान में कहाँ मिलोगे ? तू वक़्त की धार पे मै मौत के कगार पे सुरमयी सपनो की परछाई अपनो की किस खाई के पार मिलोगे ? एक जमीं तू, एक आसमां मैं क्षितिज के किस कोने मिलोगे ? और पढे मीत तेरे नैन(कविता, गीत, प्यार) मीत तेरे नैन, इश्क़ से भरे है नजर में है मेरी, हर नजर से तरे है सपनो की ख्वाहिशों में तुम रहती हो, घ...