घोषणा पत्र (चुनाव पर कविता)


मुद्दा, घोषणा पत्र (चुनाव पर कविता)

चुनावी कविता घोषणा पत्र



 मुद्दा 

चेहरा अधूरा

मौसम चुनावी

भाषणों का प्रदूषण

घटिया गद्य के नमूने

निर्मोही घोषणा पत्र

 

अदब की बात मत कर

इल्म इस बात का मत कर

संसद का ये शून्यकाल सत्र

बगल में दबाये खलीफाओं के पत्र


ख़ौफ़ज़दा 

बादल पूरा

मौसम बेईमानी

तुफानो का संप्रेषण

उखड़े हुए गलियारे सुने

आँधियों का घोषणा पत्र


ईमान की ज़हनी मुलाक़ात मत कर

कील पत्थरों का व्यापार बंद कर

प्रकृति का अघोषित घटनाचक्र

लाल खून पे सफेद गोलचक्र


इंसां

खुदा पूरा

सब अनजानी

सब मौन चरित्र अपहरण

सोयी धरा कि धड़कन सुने

निर्मोही घोषणा पत्र


            -    सोमेन्द्र सिंह 'सोम'

Comments

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box

Popular posts from this blog

गद्य व हिंदी गद्य का विकास

जीवन अमूल्य (जिंदगी पर हिंदी कविता)

ये रातें (प्यार पर कविता)