Posts

Showing posts from June, 2020

पिछवाई (ग़ज़ल, हिंदी कविता)

पिछवाई (पश्चिमी हवाएं)(हिंदी कविता) चल रही सांय सांय पवन पिछवाई कुरेदकर दिल को हालत समझाई पिटारा खोला जज्बातों के अक्स पे हमारी मंजूषा ने शब्द लहरी गाई शब्द उतरते नहीं, कलम से अब चूम के इनको आदत नई लगाई  स्याही दर्पण सी, हो गई है अब जिंदगी के पन्नों पे उसकी ही परछाई ज़िस्म फ़रियाद करे नए आगाज-ए-वक़्त का  कहाँ से लाए 'सोम', अब वो हवा पिछवाई सोमेन्द्र सिंह 'सोम'   हिंदी ग़ज़ल संग्रह, ज़िन्दगी पर हिंदी कविता, जीवन पर हिंदी ग़ज़ल, प्रयोगात्मक हिंदी ग़ज़ल यहाँ पढ़े Hindi love sayari अंतिम यात्रा (ज़िन्दगी पर हिंदी कविता)(hindi kavita on life) आपको हमारा ये प्रयास कैसा लगा हमें comment करके बताए। आप हमें कोई सुझाव देना चाहते है तो वो भी हमें mail कर सकते हैं। आपके सुझावों का इन्तज़ार रहेगा। आपके सुझाव ही हमे और अधिक अच्छा लिखने और समझने के लिए प्रेरित करते है। अगर आप अपनी कोई  कविता, ग़ज़ल  या कोई अन्य रचना हमारे ब्लॉग पर लिखना चाहते है तो आप हमें वो रचना अपने नाम के साथ भेज सकते है वो हमारे ' नई कलम ' शीर्षक में आपके नाम के साथ प्रकाशित होगी। आपकी रचनाओं का स्वागत है। आपकी रचनाओ पर...

बेइंतहा ( gazal hindi)

Image
बेइंतहा रहने दो (ग़ज़ल हिंदी) अपनों को विदा करना, अलविदा कहना कितना मुश्किल है? सबकुछ कहा फिर भी बहुत कुछ बाकी है। इसमें प्यार है, जाने का दर्द है, दर्द में आने वाला गुस्सा है। इस दर्द को जब वह आँखों मे उतारता है और देखता है तो लगता है जैसे आत्मा शरीर से अलग हो रही है, उसके साथ जा रही है। इन्हीं भावनाओं को समेटे एक हिंदी गजल (हिंदी कविता) ग़ज़ल प्यार मोहब्बत ज़िन्दगी बेइंतहा बेइंतहा रहने दो तुम पास ना आओ दूर ही रहने दो यादे लेके तो जा रहे हो अब आँख में आँसू तो रहने दो तुम्हारे दर पर सब खाली है इन गुलों में खुशबू तो रहने दो कल गमेवक्त भी पूछ रहा  मुझमे मोहब्बत तो रहने दो इतनी सजा न दो बेपरवाह रात की बिस्तर में थोड़ी सलवटें तो रहने दो अब आंखे ना मिलाओ सोम से यूँ जिस्म में रूह तो रहने दो  zindagi beintaha beintaha rahane do  tum pas na aao door hi rahane do  yaade leke to ja rahe ho  ab aankh mein aansoo to rahane do tumhare dar par sab khali hai  in gulon mein khushaboo to rahane do  kal gamevakt bhi puchh raha  mujhame mohabbat to rahane do  itani s...

जीवन अमूल्य (जिंदगी पर हिंदी कविता)

Image
जीवन अमूल्य है(हिंदी कविता) जिंदगी को देखने का नजरिया महत्वपूर्ण है। सुख-दुःख जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है परंतु मनुष्य का स्वभाव व विचार इसको अपने अनुसार एक नया रूप प्रदान करता है। इस बहुआयामी वैचारिक प्रक्रिया में यह जानना जरूरी है की सत्य क्या है? जीवन का मूल्य क्या है? इसकी सार्थकता क्या है? कभी कभी इससे नैराश्य का भाव उत्पन्न होता है। उसकी हद पहचानना आवश्यक है। दुःख से खत्म होने से अच्छा है, दुःख को खत्म करने का प्रयास करना। यही प्रयास जिंदगी को और अधिक सुंदर बनाने में सार्थक है।  इस तरह के भावों को शब्दों में निरूपित करने का एक छोटा सा प्रयास- कभी हँसना है कभी रोना है  पर खत्म खुद को नहीं करना है ये जीवन है अमूल्य है  इसे यूँ नहीं गवाना है यहां कुछ ना स्थिर है मूल्य जीवन का समझाना है आँखे नम है चमक इनमे कम है पर तुझे खुद को नहीं खोना है यहा एक ही सत्य है वो मृत्यु है पर तुझे यूँ ना खुद का अंत करना है पैसा शोहरत सिर्फ़ तमाशा है खुद को जीना खुशी का खजाना है सुख-दुख में सब का हिस्सा है पर खुद को यूँ नहीं तोड़ना है तू बहुमूल्य, जीवन तेरा अमूल्य है इससे ज्यादा ना कुछ मिलना...

भाषा, ध्वनि, शब्द, वाक्य और हिंदी भाषा ( language, sound, word, sentence, hindi language)

Image
यहाँ पर भाषा , ध्वनि , शब्द , वाक्य और हिंदी भाषा का अर्थ तथा उसे परिभाषित करने का प्रयास किया है। भाषा (Language) भाषा मनुष्य की अभिव्यक्ति का सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं व्यापक वाणी का माध्यम है। वक्ता के मुँह ध्वनियों के रूप में व्यक्त होती है किंतु यदि वह ध्वनियों के रूप में व्यक्त न भी हो और वक्ता के मानस में विचार के रूप में ही घुमड़ती रहे तो वह भी भाषा ही है।  इस प्रकार भाषा वह वाणी की व्यवस्था है जो मूल रूप में तो मानसिक रूप लिए होती है और मुँह से व्यक्त होकर ध्वनि रूप में भौतिक रूप ग्रहण करती है। भाषा सामाजिक संपर्क के लिए होती है इसलिए यह मूलतः संवादात्मक है। ध्वनि, शब्द और वाक्य (Sound, Word and Sentence) ध्वनि भाषा की सबसे छोटी इकाई है, किंतु अर्थ के स्तर पर लघुतम इकाई शब्द है। क् ख् ग् आदि ध्वनियाँ हैं पर इनका कोई अर्थ नहीं, किंतु कल , खरगोश , गमला शब्दों में ये ध्वनियाँ ही अन्य ध्वनियों के सहयोग से ऐसे ध्वनि-समूहों की रचना करती हैं जिनका कोई अर्थ होता है और ऐसी सार्थक ध्वनि या ध्वनि समूह शब्द कहलाते हैं।  किंतु शब्द भी कोई मंतव्य नहीं प्रकट कर पाता जब तक कि वह वाक्...

गद्य व हिंदी गद्य का विकास

Image
गद्य (Prose) मनुष्य के बोलने, लिखने, पढ़ने की अलंकरणरहित साधारण व व्यवस्थित भाषा जो रचनात्मक व स्पष्टता लिए हो गद्य कही जा सकती है।  गद्य शब्दों के भावात्मक संदर्भों (कविता के सामान) के स्थान पर उनके वस्तुनिष्ठ प्रतीक अर्थ को ग्रहण करता है। परंतु इसका अर्थ यह नहीं है की कविता सर्वथा कथ्य शून्य और गद्य सर्वथा भाव सुनने होता है। गद्य में भाषा की सारी क्षमताएँ वैचारिक अभिव्यक्ति के अधीन होती हैं। गद्य में कथ्य का महत्व सस्ती भावुकता पर अंकुश का काम करता है। गद्य का अनुशासन भाषा सौंदर्य के बोध का उत्तम साधन है। कविता और गद्य (Poem and Prose) अच्छे गद्य के गुणों का होना अच्छी कविता की पहली और कम से कम आवश्यकता है। कविता और गद्य में भावों और रूपों का आदान-प्रदान स्वभाविक है परंतु जहां उनके विशिष्ट धर्मों का बोध नहीं होता वहाँ हमें फूहड़ गद्य व फूहड़ कविता के दर्शन होते हैं। गद्य की लय, कविता की लय से अधिक लोच व विविधता लिए हुए होती हैं। गद्य में लय वाक्य रचना की इकाई मात्र न होकर विचारों की इकाई होती है।  रूपो के विकास के आधार पर गद्य के प्रकार रूपों के विकास के आधार पर गद्य के तीन ...

हिंदी ग़ज़ल (hindi gazal)

Image
यहाँ 10 से अधिक ग़ज़लों का संकलन किया गया है। हिंदी ग़ज़ल   दरबारों से निकल कर आम आदमी के सुख-दुख की हिस्सेदार बनी ग़ज़ल के जब शाब्दिक अर्थ पर जाते है तो आश्चर्य होता है। ग़ज़ल का शाब्दिक अर्थ है औरतों से या औरतों के बारे में बातें करना। विद्वानों का इस बारे में अलग अलग मत है। ग़ज़ल एक ही बार में लिखे हुई शेरों का समूह है जिसमें पहले शेर को मतला कहते हैं अंतिम शेर को मक़्ता कहते हैं। यह शेर एक दूसरे से जुड़े हुए या स्वतंत्र होते हैं। शेरों की यहीं प्रकृति इन्हें बहु आयामी रूप प्रदान करती है। वक्त के साथ-साथ ग़ज़ल के भी अलग-अलग स्वरूप सामने आए, इनकी प्रकृति में भी बदलाव हुआ है। जैसे अरबी ग़ज़ल, फ़ारसी ग़ज़ल, उर्दू ग़ज़ल, हिंदी ग़ज़ल। समकालीन हिंदी ग़ज़ल   समकालीन हिंदी ग़ज़ल समाज में व्याप्त असंतोष, आक्रोश और अपनी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए लड़ते आम आदमी के संजीदा मसलों को समाये हुए है। समकालीन ग़ज़ल सत्ता से बार बार टकराती है, प्रश्न पूछती है।  यह तल्ख़ जमीन पर लिखी हुई है। समसामयिक व समकालीन हिंदी ग़ज़ले आम आदमी के खून पसीने से निकली वह बिजलियां है जो सत्ता के ऊंचे ऊंचे बुर्जों को हिलाने का माद्दा रखत...

Hindi love sayari

Image
शायरी एक ऐसा माध्यम है जो व्यक्ति की भावनाओं, एहसासों को दूसरों के दिल तक पहुचाने में सक्षम बनाता है। Shayari is a medium that enables a person's feelings to reach the heart of others. Love Shayari in Hindi and English Font: If you want to get the best love Shayari and share it with your friends then We are providing the Latest Collection of Shayari for Love like best Love Shayari, Latest Love Shayari, Hindi Love Shayari, Two Line Love Shayari, status.  Best Love  Shayari रूह तक नशा, जिस्म-ए-शराब है आँखों मे बसा ये कैसा शबाब है  मुआफ़ करना मेरे इश्क़, मेरे मौला उसको क्या गुलाब दूँ, जो खुद एक गुलाब है rooh tak nasha, jism-e-sharaab hai  aankhon me basa ye kaisa shabaab hai  muaaf karana mere ishq, mere maula usako kya gulaab du, jo khud ek gulaab hai    - सोमेन्द्र सिंह 'सोम' Hindi Love Shayari सिलसिला-ए-ख़्वाब शुरू हुआ है जबसे  कमबख्त नींद ही कम आने लगी है एहसास-ए-दिल सजा मेरे मौला एक नूर जो ख़्वाबों में आने लगी है silasila-e-khwab shuroo hua hai j...